Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अटल जल योजना की बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को अटल जल योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक एवं सदस्य सचिव अटल भू-जल योजना, गुरूदत्त बोहरा ने बताया कि अटल-जल योजना के तहत अजमेर जिले की तीन पंचायत समितियां अजमेर ग्रामीण, पीसांगन एवं श्रीनगर की 90 ग्राम पंचायतों के 247 ग्रामों को इस योजना में शामिल किया गया है। बैठक में इस योजना के तहत परियोजना क्षेत्र में गिरते भू-जल स्तर की दर को रोकने एवं कम करने पर चर्चा की गई। परियोजना क्षेत्र में सहभागी भू-जल प्रबन्धन को बढ़ावा देने के लिए जल मांग में समुदाय आधारित सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया गया। केन्द्र तथा राज्य की प्रचलित योजनाओं के सम्मिलित प्रयासों से टिकाऊ भू-जल प्रबन्धन की विशिष्ट योजना बनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत जल की कमियों वाले क्षेत्रों में कृषि विभाग, जलदाय विभाग, वाटरशेड विभाग़, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी प्रबन्धन किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जल जीवन मिशन के तहत बनी हुई समितियों के माध्यम से वार्षिक कार्य योजना बनाकर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक सम्मिलित ग्राम का वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चयनित क्षेत्र में जल संग्रहण ढांचों का निर्माण किया जाएगा। पुष्कर को इस कार्य के लिए मॉडल के रूप में विकसित करने पर विचार विमर्श किया गया। जल संग्रहण ढांचों के निर्माण में भू-जल सूचनाओं एवं आकड़ों का उपयोग किया जाएगा। जल बजट के अनुसार सभी तकनीकी मानकों के अनुसार नई जल भण्डार संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ