Ticker

6/recent/ticker-posts

AJMER URS 809 : ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स का औपचारिक आगाज


अजमेर (AJMER MUSKAN)।  ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स का झंडा दरगाह के बुलंद दरवाजे पर सोमवार को असर की नमाज के बाद कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच धूमधाम से जायरीन सहित खादिमों की मौजूदगी में चढ़ाया गया। इसी के साथ उर्स की औपचारिक शुरुआत हो गई। रजब माह का चांद दिखाई देने पर 12 या 13 फरवरी को छह दिवसीय उर्स की विधिवत शुरुआत होगी और आमजन के लिए जन्नती दरवाजा खोल दिया जाएगा। 

शाम को असर की नमाज की नमाज के बाद भीलवाड़ा से आए गौरी परिवार के फखरूद्दीन गौरी, खादिमों व जायरीन की मौजूदगी में झंडे का जुलूस दरगाह कमेटी के गेस्ट हाउस से भीलवाड़ा के गौरी परिवार की सदारत में रवाना हुआ। जुलूस के आगे कव्वाली गाते हुए शाही कव्वाल व बैंड बाजे चल रहे थे। जुलूस के रवाना होने के साथ ही अकीदतमंद में झंडे को चूमने की होड़ मच गई। झंडे का जुलूस लंगरखाना गली से नला बाजार होता हुआ दरगाह के निजाम गेट में दाखिल हुआ। यहां भीड़ झंडे को चूमने और छूने के लिए आगे बढ़ी, जिन्हें पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नियंत्रण में लिया। इसके बाद बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा चढ़ाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ