Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : एलिवेटेड रोड का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण नहीं हुआ तो व्यापारिक संगठन करेंगे विशाल विरोध प्रदर्शन

व्यापारिक महासंघ ने कालीचरणदास खण्डेलवाल द्वारा प्रमुख शासन सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन दिया

 कचहरी रोड व्यापारिक संघ

आगरा गेट व्यापारिक संघ

अजमेर (AJMER MUSKAN)
। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सचिव एवं कचहरी रोड व्यापारिक ऐसोसिएशन के सचिव किशोर टेकवानी और कोषाध्यक्ष देवकिशन आडवानी ने जानाकरी देते हुए बताया है अजमेर शहर में चल रहे एलिवेटेड रोड का कार्य 30 अप्रैल तक समपूर्ण नहीं किये जाने पर जिलाधीश कार्यालय के बाहर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और विरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में विशाल विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा ने बताया कि महासंघ की ओर से गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके प्रमुख सचिव निरंजन आर्य के माध्यम से श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल के द्वारा महासंघ का ज्ञापन भेजकर अजमेर के ऐलिवेटेड रोड का कार्य शीध्र प्रभाव से पूरा करवाने हेतु अनुरोध किया गया है। आगरा गेट व्यापारिक संघ के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली ने बताया कि आगरा गेट पर भागचन्द दौलतानी, मंगलसिंह पूनमचन्द, श्यामसुन्दर सोनी, पवन गोयल, रमेश लालवानी, बलबीर सिंह, गोविन्द लालवानी और कचहरी रोड पर सचिव किशोर टेकवानी के नेतृत्व में विरोध गुरूवार को विरोध प्रदर्श कर ऐलिवेटेड रोड का कार्य शीध्र प्रभाव से पूर्ण करवाने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालो ने बताया कि ऐलिवेटेड रोड के कार्य में विलम्ब होने से दिन भी धूल मिटटी उड़ती रहती है और व्यापार भी नही हो पा रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वालो में जगदीश परमार, महेश शाहनी, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, जीतू भाई, शेरू, धनसुख, नरेश गोपलानी, गिरधरीलाल, विमल पटेल, सुन्दर कुमार, खाईलैण्ड मार्केट विकास समिति के अध्यख ओम प्रकाश टांक, उपाध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल, महासचिव प्रदीप कुमर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित बंसल, भैंसा काॅम्प्लेक्स मार्केट के रमाकान्त बाल्दी, विष्णु पारीक, किशन गिरी महाराज, राजीव गांधी बाजार के अध्यक्ष गुलाब भाई, स्टेशन रोड के संरक्षक कमल अभिचन्दानी, सचिव विनय चैनानी, बन्टी भार्गव, देवकिशन आडवानी, नरेश आडवानी, किशोर विधानी, मार्टिन्डल ब्रिज व्यापारिक संघ के उपाध्यक्ष भीष्म टेकचन्दानी, रवि आडवानी, गांधी बाजार के सचिव लक्ष्मण टेकवानी, पृथ्वीराज बाजार के अध्यक्ष किशन चन्द हरवानी, महासचिव श्रीचन्द रामानी, कोषध्यक्ष मनमोहन, लोढा मार्केट के एंव केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी, आॅटो यूनियन के अनवर हुसैन घोसी, कवंडस पुरा के अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव विजय निचानी, संजय मार्केट के अध्यक्ष मितेश निचानी, उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, अहाता मोहल्ला के अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, महासचिव कमलेश होतचन्दानी, हरीश गिदवानी, सहित अन्य संगठनो ने भी ऐलिवेटेड रोड को शीध्र प्रभाव से पूरा करवाने की मांग की है। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेहेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, कोषाध्यक्ष देवकिशन आडवानी, सचिव किशोर टेकवानी, अशोक दुलहानी मामा ने सम्भागीय आयुक्त वीणा प्रधान, जिलाधीश अजमेर प्रकाश राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी अजमेर के प्रोजेटक्ट चेयरमेन डॉ. खुशाल सिंह तथा जिले के सम्बंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए आगामी 30 अप्रेल तक अजमेर के एलिवेटेड रोड का कार्य  पूर्ण करवाने की व्यवस्था की किये जाने की मांग की है। महासंघ ने 30 अप्रेल तक कार्य पूर्ण नही होने पर जिलाधीश कार्यालय वर अजमेर के समसत व्यापारिक एवं अन्य संगठनो के साथ विशाल विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ