Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : ज्ञान गंगा कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दिए व्याख्यान

अजमेर

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर तथा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्राणीशास्त्र विषय पर जारी ज्ञान गंगा कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

ज्ञान गंगा कार्यक्रम के प्रथम तकनीकी सत्र में हेमचन्द आचार्य नॉर्थ गुजरात विश्वविद्यालय, पाटन के जीव विज्ञान विभाग के सह-आचार्य डॉ. निशिध धरैया ने जैव विविधता में भौगोलिक सूचना प्रणाली की उपयोगिता पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। द्वितीय तकनीकी सत्र में राजकीय महावविद्यालय, मेडता सिटी में प्राणी शास्त्र प्रभारी डॉ. राजकुमार सांमन्त ने कशेरूकियों के कंकाल तन्त्र के अध्ययन विषय पर व्याख्यान में अस्थि विज्ञान के अन्तर्गत हड्डियों की आधारभूत पहचान तथा विभिन्न सेन्ट्रम की सहायता से कशेरूक दंड की अस्थियों की जानकारी बताई। तृतीय तकनीकी सत्र में लिमका बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड नाम दर्ज राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. नीतू तथा डॉ. पल्लवी ने जन्तु वर्गीकरण के अध्ययन हेतु डिजिटल प्लेटफार्म की उपयोगिता विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रायोगिक सत्र के दौरान प्राणी शास्त्र के सह-आचार्य डॉ. अशोक कुमार सिरोया तथा सहायक आचार्य डॉ. निशा सिरोया ने परिधीय रक्त लेपन तैयारी तथा श्वेत रक्त कणीकाओं की पहचान की क्रियाविधि पर प्रायोगिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ