Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : वेबीनार में समझाई प्राणीशास्त्र की अद्भुत जानकारी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर तथा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्राणीशास्त्र विषय पर जारी ज्ञान गंगा कार्यक्रम के पांचवे दिन विद्वानों ने प्राणीशास्त्र की अनोखी दुनिया की जानकारी दी। कार्यक्रम के पांचवे दिन प्रथम तकनीकी सत्र में भुवनेश्वर, उडीसा के क्षेत्रीय कॉलेज के प्राणी शास्त्र प्रभारी डॉ. अनिमेश मोहपात्रा ने डी.एन.ए. (डी ऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड) की संरचना तथा प्रतिलिपिकरण की विभिन्न विधियों पर सारग्रभित व्याख्यान प्रस्तुत किया। द्वितीय तकनीकी सत्र में कोलकता (कलकत्ता) में पर्यावरण सूचना प्रणाली तथा भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की समन्वयक डॉ. के. राजमोहना ने विश्व के अद्भुत कीट विषय पर रोचक जानकारी प्रस्तुत की तथा कीट वर्गीकी को आसान तरिके से समझाया। प्रायोगिक सत्र के दौरान प्राणी शास्त्र के सह-आचार्य डॉ. राजेश धनवाल तथा सहा-आचार्य डॉ. मुकेश शर्मा ने ऊतकीय तथा ऊतक रासायनिक अध्ययन पर आधारित माइक्रोटोमी एवं अभिरंजन की विभिन्न विधियों का प्रायोगिक प्रदर्शन प्रस्तुत कर बताया कि यह तकनीकी वर्तमान परिपेक्ष में फैलने वाले विभिन्न रोग यथा केंसर तथा तपेदिक की पहचान व निदान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इसी क्रम में डॉ. साबिहा खान ने लेपन विधि द्वारा प्याज की जड़ में समसूत्री विभाजन का प्रायोगिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सत्रों की मध्यस्थता डॉ. भारती प्रकाश ने की। आयोजन सचिव प्रो. विकास सक्सेना ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया। विभाग प्रभारी डॉ. रीना व्यास ने आभार व्यक्त किया। इसमें डॉ. वी. उमा ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ