Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस सेवा सप्ताह 8 से

विभिन्न सेवा गतिविधियों के माध्यम से सेवा कार्य


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, उदयपुर ने लायंस के संस्थापक मेलविन जोन्स के जन्मदिन को 8 से 13 फरवरी तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का आह्वान किया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्त के सभी क्लब्स द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियों के माध्यम से सेवा सप्ताह मनाए जाएंगे । जिसके तहत 8 फरवरी को जीव दया, 9 को दृष्टि जागरूकता, 10 को पर्यावरण, 11 को भूख निवारण, 12 को बाल कैंसर जागरूकता, 13 को मधुमेह जागरूकता अभियान चला कर पीड़ित मानव की सेवार्थ कार्य किये जायेंगे । 

प्रांतीय सचिव लायन श्याम नागोरी ने बताया कि जीवदया के तहत चारा वितरण, पक्षियों के दाना भोजन बितरण, दृष्टि जागरूकता के तहत स्कूली बच्चो की दृष्टि जांच शिविर, विटामिन ए टेबलेट वितरण, पर्यावरण के तहत जल, वायु, ध्वनि प्रदुषण के लिए जागरूकता, कपड़े के थैले वितरण, भूख निवारण कार्यक्रम में कच्ची बस्ती, अनाथालय, वृद्धाश्रम में भोजन पैकेट व खाद्य सामग्री वितरित, बाल कैंसर जागरूकता में उपचार से वंचित बालको को सहायता, दवाइयां, पोषण युक्त भोजन, परिपत्र वितरित, मधुमेह जागरूकता के अंतर्गत कारण व निवारण, जांच शिविर, परिपत्र वितरित कर जागरूकता लाना शामिल है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ