Ticker

6/recent/ticker-posts

covid-19 : वैक्सीन के लगने तक मास्क ही वैक्सीन है

पालतू जानवरों ने दिया मास्क पहनने का संदेश


अजमेर (Ajmer Muskan)।
जिला प्रशासन, नगर निगम एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से गुरूवार को पटेल स्टेडियम में आयोजित पेट शो से पालतू जानवरों ने मास्क पहनने का संदेश दिया।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए वर्तमान में मास्क ही एकमात्र उपाय है। वैक्सीन के लगने तक मास्क ही वैक्सीन है। विश्व में कोरोना के प्रभाव के खत्म होने तक मास्क को ही वैक्सीन मानकर उपयोग करने से ही भावी जनहानि से बचा जा सकता है। कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्र्तगत पेट शो का आयोजन किया गया। इसमें बेजुबान पालतू जानवरों ने मास्क पहनने का संदेश प्रदान किया। इस कार्यक्रम में पृथ्वीराज फाउण्डेशन एवं टोल्फा के सदस्यों तथा श्री प्रशान्त कुकरेती का विशेष योगदान रहा। शिक्षा विभाग के 31 विद्यालयों के 152 कोरोना जागरूकता कार्मिकों ने भी कार्यक्रम में जागरूकता संदेश प्रदान किया।

इसके पेट शो में छुटकी, एलिस, जोय, जारा, मफिन, रोजी, मटरू, डॉनट, टाईगर जैसे पालतू श्वानों ने मास्क पहनकर कोरोना से बचने का उपाय बताया। बकरे कालू और मोटू तथा भेड़ रानी एवं मैना ने भी मास्क पहनकर जागरूक किया। ऊष्ट्र श्रृंगारक श्री अशोक टांक के ऊँट राजा ने गोरबन्द के साथ मास्क पहना। गदर्भ नीलीया एवं बादल ने मास्क नहीं पहनने वालों को गधे के रूप में परिलक्षित किया।

इस अवसर पर एडीजे शक्ति सिंह शेखावत, नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप,  प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन, जिला शिक्षा अधिकारी देवीसिंह कच्छावा सहित अधिकारी उपस्थित रहे। पालतू जानवरों के पालकों को कोरोना जागरूकता प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ