![]() |
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित |
अजमेर (Ajmer Muskan)। नगर निगम अजमेर के 80 वार्डों के चुनाव के लिए 8 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नगर निगम के 80 वार्डों के लिए 8 रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वार्ड संख्या एक से 10 के लिए रिटर्निंग अधिकारी लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की सहायक निदेशक देविका तोमर हैं एवं इनका मुख्यालय कार्यालय सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (मुख्यालय) होगा। इन वार्डों के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजस्व मण्डल तहसीलदार की शीला चौधरी है। वार्ड संख्या 11 से 20 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद राकेश कुमार गुप्ता है एवं इनका मुख्यालय राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट अजमेर होगा। इन वार्डों के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एएसओ अजमेर आदित्या है। वार्ड संख्या 21 से 30 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी अजमेर अवधेश मीणा है एवं इनका मुख्यालय कार्यालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर होगा। इन वार्डों के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार अजमेर श्रीमती प्रीति चौहान है। वार्ड संख्या 31 से 40 के लिए रिटर्निंग अधिकारी जिला परिषद के अतिरिक्ति मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारीलाल वर्मा है एवं इनका मुख्यालय कार्यालय जिला परिषद अजमेर होगा। इन वार्डों के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार राजस्व मण्डल रामसिंह है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड संख्या 41 से 50 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री प्रियंका बड़गुर्जर है एवं इनका मुख्यालय अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) का कक्ष होगा। इन वार्डों के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार अजमेर प्रथम हरेन्द्र सिंह है। वार्ड संख्या 51 से 60 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी पुष्कर दिलीप सिंह है एवं इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय अजमेर (न्यायालय कक्ष) होगा। इन वार्डों के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एएसओ अजमेर रामकुमार टाड़ा है। वार्ड संख्या 61 से 70 के लिए रिटर्निंग अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण उपायुक्त (दक्षिण) के अशोक कुमार चौधरी है एवं इनका मुख्यालय कार्यालय अजमेर विकास प्राधिकरण होगा। इन वार्डों के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार अजमेर द्वितीय तुका चन्द है। वार्ड संख्या 71 से 80 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन समदर सिंह भाटी है एवं इनका मुख्यालय अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (न्यायालय कक्ष) होगा। इन वार्डों के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपपंजीयक (प्रथम) अजमेर सांवरलाल है।
0 टिप्पणियाँ