Ticker

6/recent/ticker-posts

देश भक्ति गीतों से दी शहीद हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि

अमर शहीद हेमू कालाणी का 78वां शाहदत दिवस

अजमेर (Ajmer Muskan)।
श्री झुलेलाल मन्दिर वैशाली नगर अजमेर में अमर शहीद हेमू कालाणी के 78वें शाहदत दिवस की पूर्व संध्या पर देश भक्ति गीत एवं श्रद्धांजलि कार्यकम "एक शाम हेमू कालाणी के नाम" आयोजित किया गया ।

मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, जी डी वरिंदानी, ईश्वरदास जेसवानी, हरिराम कोडवानी, शंकर टिलवानी, जयप्रकाश मन्घानी, खुशी राम इसरानी ने हेमू कालाणी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।  प्रसिद्ध गायक होतचंद मोरयानी एवं पूनम गीतांजली ने "छोड़ो कल की बाते कल की बात पुरानी" व "ए मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी" आदि देश भक्ति गीतों पर उपस्थित लोग झुमने लगे । इसके बाद बच्चों की गीत व भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमे प्रथम हश्वी हरवानी जूनियर वर्ग सेन्ट स्टीफन स्कूल, प्रथम खुशबू गुलवानी एच के एच स्कूल, सीनियर वर्ग द्वितीय सन्जना मीणा एच के एच स्कूल, तृतीय वंशिका प्रधान डेमो स्कूल आनें पर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।  

कार्यक्रम में शंकर टिलवानी, प्रकाश जेठरा, खुशीराम इसरानी, वासुदेव गिदवानी, गोविंदराम कोडवानी, जयप्रकाश मंगणी सहित उपस्थित सभी लोगो ने हाथो में मोमबत्ती जलाकर हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि दी एवं नारे लगाये गये "जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा" "हेमू तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिन्दूस्तान" आदि नारे लगाए गए एवं सभी ने हेमू कालाणी की मुर्ति पर फूल चढ़ाकर श्रध्दा सुमन अर्पित किये । मंच का संचालन, कार्यकम प्रभारी अंजलि हरवानी ने किया ।

अमर शहीद हेमू कालाणी का 78वां शाहदत दिवस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ