Ticker

6/recent/ticker-posts

मकर संक्रांति पर्व पर अजयमेरु प्रैस क्लब में परंपरागत खेलों का हुआ आयोजन

अजयमेरु प्रैस क्लब में मकर सक्रांति पर्व
अजयमेरु प्रैस क्लब अजमेर
अजमेर (Ajmer Muskan) । अजयमेरू प्रैस क्लब के सदस्यों ने गुरूवार को सपरिवार मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर परंपरागत भारतीय खेल खेले गए। सदस्यों ने पतंगबाजी का भी आनंद उठाया। अरसे बाद क्लब सदस्यों को सामूहिक रूप से पारंपरिक पर्व मनाने  की खुशी मिली।
सुबह करीब साढ़े 11 बजे क्लब के सदस्य और उनके परिजन दी टर्निंग प्वाइंट स्कूल परिसर में एकत्रित हुए। दी टर्निंग प्वाइंट के डायरेक्टर डॉ. अनंत भटनागर की ओर से गरमा गरम दाल व बेसन के पकौड़े पेश किए गए। सदस्यों ने हरी चटनी के साथ पकौड़ों के चटखारे लिए। अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल की ओर से अजमेर की मशहूर तिल की गजक व मूंगफली की पट्‌टी की व्यवस्था की गई थी। वरिष्ठ सदस्य अनिल गुप्ता की ओर से उपलब्ध करवाया गया देसी घी में बना गाजर का शानदार हलुवा सदस्यों की पहली पसंद बना। उपाध्यक्ष प्रतापसिंह सनकत की ओर से पॉपकॉर्न, छिलके वाली व छिली हुई मूंगफली, रेवड़ी, चने की सेवा की गई। अब्दुल सलाम ने मसालेदार चाय उपलब्ध करवाकर सदस्यों का आनंद और बढ़ा दिया।
वरिष्ठ सदस्य उमेश चौरसिया ने पतंग, मांझे की व्यवस्था की थी। सदस्यों और उनके बच्चों ने पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाया। डॉ. अतुल दुबे के निर्देशन में परंपरागत भारतीय खेल गिल्ली डंडा, कंचे, सतोलिया भी खेले गए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र चौहान, सतीश शर्मा, विनीत लौहिया, महासचिव राजेंद्र गुंजल, पूर्व अध्यक्ष एसपी मित्तल, उपाध्यक्ष्र प्रतापसिंह सनकत, सचिव राजकुमार पारीक, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला, कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रकाश गांधी, सुमन शर्मा और डॉ. अतुल दुबे, वरिष्ठ सदस्य सरवर सिद्दीकी, डॉ. अनंत भटनागर, उमेश चौरसिया, एसएन अग्रवाल, डॉ. पीके शर्मा, डीके शर्मा, सोमरत्न आर्य, संतोष गुप्ता, अनिल गुप्ता, अब्दुल सलाम, सैयद सलीम, कमल पुट्टी , धीरेंद्र सिंह पालरिया, रजनीश रोहिल्ला, हिम्मतसिंह चौहान, अनिल आइनानी, विजय कुमार शर्मा, जीतेंद्रसिंह शेखावत, नानक भाटिया, फरहाद सागर, बसंत भट्‌ट, लक्ष्मणसिंह राठौड़, पुनीत कुट्‌टी, लक्ष्मीकांत देहरू, राकेश कौशिक, चंद्रभान प्रजापत, प्रदीप गुप्ता, आनंद शर्मा, हरीश सिंह, वचनसिंह रावत, सुभाष चांदना, हेमंत गोयल आदि उपस्थित थे।
आज " हमसफर " परिवार की सदस्यों ने भी गर्मजोशी के साथ कार्यक्रम में शिरकत की । लम्बे अरसे बाद सदस्यों की पत्नियों के ठहाके गुंजे । सभी ने मिलकर अंताक्षरी भी खेली । प्रमुख रूप से मधु अग्रवाल , आभा शुक्ला , निर्मला सनकत , इंदु चौहान , प्रभा लोहिया , शिखा गुप्ता , सुरेन्द्र बाला शर्मा , पिंकी हंसराजानी , सरला शर्मा , विमला परिहार , मीना पारीक , कृष्णा प्रजापति , लीला गांधी , वंदना आर्य , शालिनी जैन , श्वेता शबनम , कविता वशिष्ठ आदि भी मौजूद थीं । टर्निंग प्वाइंट स्कूल की प्रिंसिपल और पीआरओ वर्षा शर्मा ने भी हमसफर परिवार की सदस्यों के साथ शिरकत की ।













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ