Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य सरकार ने माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए

जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी तय


अजमेर (Ajmer Muskan)।
राज्य सरकार ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण के लिए तय नियमों की अक्षरशः पालना के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ व अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिला कलेक्टर जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित हैल्पलाईन के स्थापना को प्रोन्नत करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही जिला कलक्टर स्तर पर  भरण पोषण के आवेदनों को यथासमय एवं उचित निस्तारण के आदेशों का निष्पादन, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के कार्यक्रमों का नियमित और व्यापक प्रचार-प्रसार, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से संबंधित विभिन्न विभागों और स्थानीय निकायों के मध्य समन्वय तथा जिले के वरिष्ठ नागरिकों के जीवन और सम्पति की सुरक्षा एवं गरिमा के साथ जीवन यापन करने को सुनिश्चित करेंगे।

इसी तरह जिला पुलिस अधीक्षक जिले के प्रत्येक पुलिस थाना अपने क्षेत्र में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों की अद्यतन सूची रखना, पुलिस थाने का कोई भी प्रतिनिधि नियमित अंतराल पर प्रत्येक माह में कम से कम एक बार वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं का समाधान करना, वरिष्ठ नागरिकों के परिवादों, समस्याओं पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता से ध्यान दिया जाना, प्रत्येक पुलिस थाना कम से कम एक स्वयंसेवी समिति का गठन करे जो वरिष्ठ नागरिकों तथा पुलिस और जिला प्रशासन के बीच निरन्तर सम्पर्क सुनिश्चित करेगी। इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक या पुलिस आयुक्त समय-समय पर मीडिया के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के जीवन और सम्पति के संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार, प्रत्येक पुलिस थाना वरिष्ठ नागरिकों के विरूद्ध अपराधों के संबंध में पृथक रजिस्टर निर्धारित प्रारूप में रखेगा, पुलिस थाना ऎसे अपराधों की मासिक रिपोर्ट प्रत्येक माह की दस तारीख तक जिला पुलिस अधीक्षक को भेजेगा तथा  वरिष्ठ नागरिकों के घरेलू  नौकरों का तत्परता से सत्यापित करने का कार्य सुनिश्तिच करेंगे।

इसी तरह जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला समन्वय समिति प्रत्येक तीन माह में एक बार बैठक का आयोजन करवाना, जिला समन्वय समिति का बैठक, ऎजेण्डे को समन्वय समिति के समक्ष रखना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम गृह में भौतिक सुविधाओं आदि की व्यवस्था को सुनिश्चितता करने का कार्य करेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी वरिष्ठ नागरिकों  के चिकित्सा सुविधा, चैकअप के लिए प्रत्येक अस्पताल में अलग से लाईन, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से बैड, वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में होने वाली असहनीय बीमारियों, भयावह बीमारी आदि के उपचार की व्यवस्थाओं में सुधार करवाना आदि व्यवस्था करेंगे।

इसी तरह यह भी सुनिश्चित होगा कि बैंक से पैसे निकलवाने पर वरिष्ठ नागरिकों को लाईन में खड़े रहना ना पड़े, वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग से हैल्प डेस्क की व्यवस्था हो, जलदाय विभाग द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सूची बनाकर यह सुनिश्चित करना कि उनके घर पर पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से है कि नहीं तथा माह में उनके घर जाकर पानी का बिल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करना ताकि वरिष्ठ नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दूरसंचार व विद्युत विभाग द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सूची बनाकर यह सुनिश्चित करना कि उनके घर पर टेलीफोन व बिजली आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से हो रही है अथवा नहीं। बिजली, टेलीफोन मासिक बिल भी वरिष्ठ नागरिकों को यथाशीघ्र उनके घर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ