Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : तीन दिवसीय सेवा शिविर शुरू

मकर संक्रांति उपलक्ष्य में सेवा में जुटे सेवाधारी
संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत जोधपुर


मकर संक्रांति उपलक्ष्य में सेवा में जुटे सेवाधारी

जोधपुर (Ajmer Muskan)। संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत जोधपुर की ओर से मकर संक्रांति उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सेवा शिविर का शुभारंभ चोपसनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु सेवा केंद्र में मंगलवार से किया गया।

ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी व पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी अनुसार गत समय से कोरोना का दंश झेल रहे सिन्धी परिवार व आवश्यकता वर्ग के लोगों को तिल की बनी मिठाइयां, गजक, रेवड़ी आदि वितरण में सेवादारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिविर प्रभारी महेश खेतानी व भरत आवतानी ने बताया कि पीताम्बर होतचंदानी, दीपक होतचंदानी हेमंत, किशोर कलवानी के सहयोग से शरू हुए इस पुनीत सेवाकार्य में पंचायत वार्डसेवकों द्वारा 250 से अधिक घरों में जाकर वितरण कर रहे है।

पार्षद नरेंद्र फ़ितानी, अपली तोलानी, श्याम आहूजा, कमलेश लिमानी, विनोद हिंदुजा, किशन संगतानी, लक्ष्मण लोहानी, भरत पहलवानी, योगेश चन्गुलानी, जय कृपलानी, महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी, सचिव कोमल सतवानी, जेठानन्द लालवानी, लक्ष्मण लोहानी, ईश्वर देवनानी, कैलाश सोलंकी आदि द्वारा उतरायण तक चलने वाले सेवा शिविर में योगदान दिया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ