Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवो की सेवा करने और दान देने वालो की आयु हो सौ वर्ष : जगदीश चंद्र शर्मा


अजमेर (Ajmer Muskan)।
श्री आनन्द गोपाल गौशाला गोपाल कुण्ड मन्दिर बड़ी नागफणी बोराज रोड गौशाला के द्वारा गुरूवार को  मकर संक्रांति के अवसर पर गौ शाला हेतु आनासागर पुलिस चौकी के सामने कैनोपी लगाकर लिये जाने वाले दान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दान देने वाला और जीवो की सेवा करने वालो की आयु सौ वर्ष होती है और हम भी परमात्मा से प्रार्थना करते है कि ऐसे दानदाता की आयु शतायु हो।

इस अवसर पर शिवचरणदास खडेलवाल मोमोरियल चेरीटेबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल और सचिव नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल ने श्री आनन्द गोपाल गौशाला को प्रदान किया जाने वाला ढेड लाख का चैक गौशाला के संरक्षक महंत सरजूदास, महासचिव रमेश लालवानी और कोषाध्यक्ष इन्दरचन्द पोखरना को पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के कर कमलो से प्रदान करवाया। पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने शीध्र ही पुनः गौशाला में कबूतर आवास और गौ शाला में गौ माता की स्थित को देखने की अभिलाषा भी जताई।

महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा का श्री आनन्द गोपाल गौशाला के ससंरक्षक महंत सरजूदास, अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष इन्दरचन्द पोखरना, महासचिव रमेश लालवानी तथा अन्य ने मोतियो की मालाऐं पहनाकर और शाॅल पहनाकर अभिनन्दन भी किया। 

श्री आनन्द गोपाल गौ शाला के कोषाध्यक्ष इन्दरचन्द पोखरना ने बताया कि गौ शाला हेतु कुल 2 लाख 58 हजार की राशि दान में प्राप्त की गई। इस हेतु रमाकान्त बाल्दी, मारूती नन्दन, सुनील पोखरना, रिखब माण्डोत, ज्ञान चपलोत, बलबीर पीपाड़ा, हनुमान सिंह, मनोज शर्मा, ज्ञानचन्द सारस्वत, इन्दरचन्द पोखरना, कालीचरणदास खण्डेलवाल, रमेश लालवानी, नरेन्द्र खण्डेलवाल आदि ने सेवाऐ प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ