Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : महंत ईसरदास साहिब का 96वां वार्षिक उत्सव प्रारंभ

सेवा करने वालो की ईश्वर मदद करता है : महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन

श्री ईश्वर  मनोहर उदासीन आश्रम

तीर्थाणी व मूलचन्दानी सहित कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

तीर्थाणी व मूलचन्दानी सहित कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री ईश्वर  मनोहर उदासीन आश्रम, अजय नगर में महंत ईसरदास साहिब का 96 वां वार्षिक उत्सव तीन दिवसीय प्रारंभ हो गया है ।

महंत स्वरूपदास ने बताया कि दिनांक 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नितनेम साहिब व अखंड पाठ साहब का आरम्भ हुआ । शाम को 5 बजे से करोना वारियर्स जिन्होने लॉकडाउन अवधि में जरुरतमंद परिवारो को राशन सामग्री व अन्य कार्यों में सहयोग किया जिसमे महेंद्र कुमार तिर्थाणी, महेश मूलचन्दानी सहित शंकर सबनानी, महेश टेकचन्दानी, नरेन्द्र बसरानी, किशन केवलानी, प्रकाश जेठरा, दीपक बालानी, लक्ष्मीचन्द किशनानी, भगवान दास, घनश्यामदास आडवाणी, राहुल थारवानी, हर्शुल थारवानी, राजा ठारवानी एवं विभिन सेवाधारियो का  संतो द्वारा सम्मान व आशीर्वाद प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर भीलवाड़ा से पधारे  महामंडलेश्वर महंत हंसराम नें प्रवचन देते हुए कहा कि सेवा करने वाले परिवारो पर ईश्वर की सदेव कृपा बनी रहती हैं करोना काल में कठिन परीक्षा की घड़ी थी आश्रमों से अन्नपूर्णा रथ सेवा बस्तियो में जरुरतमंद  परिवारो को राशन सामग्री सहित ऐसे अलग-अलग मदद करने वाले सभी सेवाधारियों को संत समाज की ओर से बहुत बहुत आशीर्वाद मिला हैं हम निरंतर सेवा जरूर करे परन्तु परमात्मा ऐसी परीक्षा न ले । उसके बाद पुष्कर से आए स्वामी हनुमान भाऊ, स्वामी ईसरदास, स्वामी आत्मदास, स्वामी अर्जुनराम, स्वामी स्वरूपदास, भाई फतनदास द्वारा सत्संग व कीर्तन हुए । बुधवार 27 जनवरी को सुबह 8 बजे से नितनेम साहिब व प्रवचन हुए, तथा शाम 5 बजे से 8 बजे तक बाहर से आये संतो महात्माऔ के सत्संग व कीर्तन हुए । इस अवसर पर भगत अशोक सोनी एंड पार्टी द्वारा भजन प्रस्तुत किए ।

वार्षिक उत्सव का समापन गुरुवार को

28 जनवरी को सुबह 9 बजे से हवन होगा तथा 10 बजे ध्वजा प्रतिस्ठा होगी। 11 बजे अखंड पाठ साहब का भोग साहिब व महात्माऔ के सत्संग प्रवचन होंगे । शाम 7 बजे समाधि साहब पर चादर चढ़ाई जाएगी तथा 8 बजे से भगत होगी व पल्लव प्रार्थना के साथ वार्षिक उत्सव का समापन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ