पाठ्य सामग्री प्रदान
अजमेर (Ajmer Muskan) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा स्लम एरिया के जरूरतमंद बच्चो को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर, इनर वितरित किये गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आंसू पोछे गले लगाए के तहत इस मौसम की खतरनाक शीतलहर से बचाव हेतु गर्म कपड़े महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की ओर से वितरित किये गए। क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर लायन राजेश जादम की ओर से बच्चो को पढ़ाई के लिये प्रेरित करने के लिए पाठ्य सामग्री भी दी गई । कार्यक्रम में लायन राजेन्द्र गांधी, कमल गंगवाल, विजय पांड्या, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन आभा गांधी सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ