Ticker

6/recent/ticker-posts

युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है विवेकानंद : महावर


विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

अजमेर (Ajmer Muskan) । हिन्द सेवा दल द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती  हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती मंगलवार को तोपदड़ा स्थित राजकीय सी से स्कूल में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिन्द सेवा दल के अध्यक्ष आर के महावर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए ऊर्जा का स्त्रोत थे । उनके द्वारा दिए गए योगदान व देश की एकता और अखंडता में उनकी रही महती भूमिका को याद करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । और उनके द्वारा अपनाई गई सादगी का भी वक्ताओं ने उल्लेख किया । 

इस अवसर पर लायंस क्लब पृथ्वीराज के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष कमल गंगवाल, सुभाष चांदना, पवन आनंदकर, तरुण अग्रवाल, तानसिंह शेखावत, अजय शर्मा, शरद कपूर, गौतम जटिया, डॉक्टर जी एस राजोरिया, दीपक शर्मा, दक्ष महावर, प्रहलाद माथुर आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ