Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रैस क्लब में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित

अजयमेरु प्रैस क्लब अजमेर

अजमेर (Ajmer Muskan)।
अजयमेरु प्रैस क्लब में रविवार को नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में क्लब के सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया। समारोह की शुरुआत गीत संगीत के कार्यक्रम से हुई, इसमें क्लब के सदस्यों द्वारा एक से एक गीतों की प्रस्तुति दी गई।

अजयमेरु प्रैस क्लब अजमेर

समारोह में विधायक वासुदेव देवनानी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, हेमंत भाटी, सुनीलदत्त जैन, धनराज चौधरी आदि गणमान्य नागरकों ने समारोह में भाग लिया। सभी ने क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल का स्वागत किया। इसके साथ ही महासचिव राजेन्द्र गुंजल, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत, विक्रमसिंह बेदी, सचिव राजकुमार पारीक, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला आदि ने सभी मेहमानों और क्लब सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर क्लब के दो सदस्यों उमेश चौरसिया और नितिन डाणी का जन्मदिन मनाया गया। क्लब के मानद सदस्य वासुदेव देवनानी ने दोनों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।

समारोह में एस पी मित्तल, नरेंद्र चौहान, सूर्यप्रकाश गांधी, सोम रत्न आर्य, सरवर सिद्दीकी, नरेश राघानी, अमित टंडन, जीएस विर्दी, सैय्यद सलीम, अकलेश जैन, आनंद शर्मा, प्रदीप गुप्ता, बसंत भट्ट, राजेन्द्र गांधी, नानक भाटिया, रजनीश रोहिल्ला, विजय शर्मा, अतुल दुबे, दीपक शर्मा, सुनील गर्ग, अनिल आइनानी, मासूम अली, मुबारक खान, नवाब हिदायतुल्ला, बलदेव चौधरी, अनिल गुप्ता, धर्मेंद्र प्रजापति, श्याम रिझवानी, ललित नागरानी, सुमन शर्मा, रशिका महर्षि, अनुराग जैन, जगदीश मूलचंदानी, मधुप माथुर, नेमीचंद तंबोली, बृजेश शर्मा, अब्दुल सलाम कुरैशी, सादिक अली, राम वीजरानी, हिम्मत सिंह चौहान, गजेंद्र बोहरा, रतनलाल बाकोलिया, सुदेश शर्मा, इंदर सिंह चौहान, गिरीश दाधीच और क्लब परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया समारोह का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ