Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी युवतियों को संगीत में अवसर प्रदान करेगी सिन्धू ज्योति सेवा समिति : पूनम गीतांजली

सिन्धी युवतियों को संगीत में अवसर प्रदान करेगी सिन्धू ज्योति सेवा समिति
 सिन्धू ज्योति सेवा समिति

सिन्धू ज्योति सेवा समिति ने किया युवा दिवस पर अभिनंदन       

अजमेर (Ajmer Muskan)। सिंधु ज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर गायिका पूनम गीतांजली का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर गायिका पूनम गीतांजली ने कहा कि हमें सिन्धी समाज की युवतियों के लिए भी उनकी रूचि के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करके आगे आने के अवसर प्रदान किये जाने चाहिये। 

समिति के अध्यक्ष मंधाराम भिरयानी एवं महासचिव जयकिशन वतवानी ने बताया कि सिन्धू ज्योति सेवा समिति युवाओ को आगे आनेके लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती रहती है। गायिका पूनम गीतांजली ने सम्मानित किये जाने पर सिन्धू ज्योति सेवा समिति के पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया। सिन्धू ज्योति सेवा समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने स्वामी विवेकानन्द की जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि इस अवसर पर पूनम गीतांजली को बुके प्रदान कर, शाॅल पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर और साहित्य प्रदान कर समिति के अध्यक्ष मंधाराम भिरयानी, प्रचार सचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, महासचिव जयकिशन वतवानी, शन्नू वासवानी, प्रकाश लालवानी आदि ने युवा दिवस पर पूनम गीतांजली का अभिनंदन किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ