Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धू ज्योति सेवा समिति ने 80 वर्षीय तेजभान दंपत्ति का अभिनंदन किया

जहिंखे झूलण जो मिलियो आ प्यार आ उहो हथ मथे करे : पूनम गीतांजली 


अजमेर (Ajmer Muskan)
। सिन्घू ज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में देश भक्ति गीतो का कार्यक्रम एंव गीतकारो- कलाकारों के द्वारा शुक्रवार को सिन्ध के वरिष्ठ नागरिको 80 साल से अधिक आयु के दंपत्ति का अभिनंदन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुष्कर निवासी तेजभान आसवानी दंपत्ति का  अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर गायिका पूनम गीतांजली ने देश भक्त के गीत ऐ मेरे प्यारे वतन तुझपे दिल कुरबा,जहिंजो झूलण ते आ प्यार आ उहो हथ मथे खणे, राम खूबचन्दानी ने ठार माता ठार पहिंज बचड़न खे ठार, विख्यात गायक कलाकार मंधाराम भिरयानी ने तुहिजे मुल्क में आयुस किस्मत सां पर सुहिणा कीन सुजातेा तो। सिन्धू ज्योति सेवा समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि तेजभान आसवानी ने सिन्ध की विभाजन से पूर्व के संस्मरण सुनाकर कहा कि आज सिन्धी लोग जहां जहां पर रहते है वहां वहां पर उन्होने वहां सिन्ध बना दिया है हमें इस बात का और सिन्धी होने का गर्व है।।

इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, विशनदास वासवानी, रमेश लालवानी, राजू जोधानी, जयकिशन वतवानी, राम खूबचन्दानी आदि ने तेजभान आसवानी दंपत्ति का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर, शाॅल पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, साहित्य प्रदान कर और केक काटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गीतो का श्रेष्ठ कार्यक्रम प्रस्तुति पर पूनम गीतान्जली का भी शाल पहनाकर, माल्यार्पण कर और साहित्य प्रदान कर तेजभान आसवानी दम्पति एंव रमेश लालवानी ने अभिन्नदन किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ