Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धू ज्योति सेवा समिति ने देवनानी से की मांग, चेटीचंड पर अवकाश के करें प्रयास

सिन्धी समाज इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी पूर्व ही रख चुके है मांग  


अजमेर (Ajmer Muskan)।
सिंधु ज्योति सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी से उनके कार्यालय में मिलकर समिति के अध्यक्ष एवं विख्यात गायक कलाकार मंघाराम भिरयानी व महासचिव जयकिशन वतवानी के नेतृत्व में  मांग की कि आपके द्वारा भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से सिन्धी समाज के एक ही महत्वपूर्ण त्यौहार ईष्ट देव झूलेलाल की आगामी जयंती से पूर्व झूलेलाल जयंती चेटीचंड के अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाया जाये। 

सिन्धू ज्योति सेवा समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने वासुदेव देवनानी को प्रयास करके आगामी 26 जनवरी पर भारत की अति प्राचीन सिन्धी सभ्यता एवं संस्कृति की झांकी को नई दिल्ली परेड में सम्मलित करवाने की मांग की। 

सिंधु ज्योति सेवा समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी समाज की उपरोक्त मांगो को इन्दौर के सांसद शकर लालवानी द्वारा संसद में पूर्व ही माननीय प्रधान मंत्री के समक्ष रखी जा चुकी है। इस अवसर पर विधायक वासुदेव देवनानी का माल्यार्पण कर,बुक्के प्रदान कर, शाॅल पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर और साहित्य प्रदान कर सममानित भी किया गया। चेटीचण्ड के अवसर पर सार्वजनिक अवकश करवाने की मांग करने वालो में मंघाराम भिरयानी, रमेश लालवानी, तेजभान आसवानी, जयकिशन वतवानी, विशनदास वासवानी, किशोर विधानी, दिलीप बिनयानी, प्रकाश छबलानी, किशोर मंगलानी, मंघाराम लालवानी, शान्ता भिरयानी, महंत टहलगिरी गोस्वमी, ज्योति तोलानी, रश्मि महेश हिन्गोरानी, महेश वीजरानी, राजकुमार सतवानी, राजेश झूरानी, विजय नानकानी, पूनम गीतांजली, सोनी भागवानी, राजू जोधानी, कुन्दनदास वतवानी आदि प्रमुख है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ