Ticker

6/recent/ticker-posts

स्नेह मिलन में झलकी सिन्धी संस्कृति, युवा दिवस मनाया



जोधपुर (Ajmer Muskan)।
विश्व सिन्धी सेवा संगम महिला शाखा जोधपुर की ओर से नूतन वर्ष स्नेह मिलन का आयोजन सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी सर्किल स्थित सिंधु भवन में मंगलवार को किया गया जिसमें सिन्धी बोली, साहित्य, संस्कृति आदि पर मंथन किया गया साथ ही आगामी 6 महीनों में होने वाले सेवाकार्यो पर प्रकाश डाला गया। 


संस्था जिलाअध्यक्ष(जोधपुर) अमृता एस दुदिया ने बताया कि प्रारंभ में मुख्य अतिथि समाजसेविका पूनम पेसवानी, विशिष्ट अतिथि लीला कृपलानी, सोनिया रामचंदानी, दीक्षा मूरजानी, भूमि कृपलानी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मनोरंजन खेलकूद प्रतियोगिताऐं की गई जिसमे सिन्धी भाषा से संबंधित प्रतियोगिताएं की गई व सिन्धी गानों पर छेज लगाई।


आयोजन कर्ता ज्योत्सना दुदिया, टिशा गिडवानी, सोनिया सावलानी,रितिका मनवानी, नीतू विधानी, मोना हरवानी, आशिमा सुखानी, सपना गंगवानी ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया व प्रतिभागियों को पृरस्कत किया। इस बीच पूनम लालवानी व जेठानन्द लालवानी ने सिन्धी गीत पर नृत्य पेश कर तालियां बटोरी। दिव्या दुदिया द्वारा प्रभावशाली संचालन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ