Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर में सिन्धी सारस्वत ब्राह्मण समाज का सम्मान समारोह आयोजित



जोधपुर (Ajmer Muskan)।
पंडित हीरानन्द लोकुराम टेवानी ट्रस्ट व नसरपुरी सिन्धी सारस्वत ब्राह्मण पंचायत जोधपुर की ओर से चौपासनी रोड स्थित मण्डप रेस्त्रां में 10 जनवरी रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें देश के विभिन्न शहरों में परीक्षा परिणामों में अव्वल रहे 17 विद्यार्थियों को एकेडमीक ड्रेस, मेडल, ट्रॉफ़ी व ग्यारह हजार के नगद पुरुस्कार से नवाजा गया।



इसी क्रम में स्टूडेंट धारा शर्मा (खैरथल) को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर ज्ञानरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही जोधपुर शहर की सिन्धी ब्राह्मण पंचायत के 35 विद्यर्थियों  स्कॉर्लरशिप, अभ्यास पुस्तिका व मोमेंट दिया गया।

ट्रस्ट संस्थापक बीडी शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान सिन्धी सारस्वत ब्राह्मण समाज की नवीन कार्यकारणी की शपथ दिलाई गई। पंडित नरेन्द्र शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कोरोना काल मे सेवाएं प्रदान वाले अश्विनी व दिनेश शर्मा को समाजसेवा रत्न दिया गया।इस दौरान जोधपुर पंचायत कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 साल बढ़ाया गया। पंडित संजय शर्मा, रमेश होतचंद शर्मा, स्नेहा शर्मा, हितेश, भूषण, ललित हंसराज, विनोद शर्मा, माया देवी, पदमा देवी, दुर्गादास शर्मा, विनोद कोटाई, राजेश मुरलीधर, चंद्रभान, रमेश जमदग्नी, विजय मुल्तानी, ललित केशव, अशोक, जगदीश शर्मा, जेपी माणक आदि को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ