Ticker

6/recent/ticker-posts

साधू टीएल वासवानी ने आजीवन शाकाहारी भोजन जीने की सीख दी: सोम रत्न आर्य


अजमेर (Ajmer Muskan)।
आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार हवन यज्ञ करके सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला आर्य समाज के भवन में सिन्ध के महान शाकाहार के प्रवर्तक महान संत साधू टी.एल.वासवानी की  पुण्यतिथि मनाई गई । 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आर्य समाज अजमेर के प्रधान सोम रत्न आर्य एवं एडवोकेट हितेष मंगलानी ने कहा कि साधू टी एल वासवानी ने आजीवन शाकाहारी जीवन जीने के लिए सबको प्रेरित किया। सदर बाजार मूंदड़ी मोहल्ला के अध्यक्ष अशोक मुदगल एवं अजयमेरू सेवा समिति के अध्यख किशोर विधानी ने बताया कि वासवानी ने समस्त जीवो पर दया करने और एक ही परमात्मा द्वारा सबको बनाने की बात कही जाती थी। 

सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के संरक्षक एवं आर्य समाज सदर बाजार के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि साधू टीएल वासवानी के जीवन से सबको प्रेरणा लेकर शाकाहारी जीवन जीना हमारे लिए हितकर है और दोहा बताया कि जैसा खाओ अन्न वैसा होवे मन। आर्य समाज की प्रधाना चन्द्रा देवनानी ने बताया कि साधू टीएल वासवानी का जन्म 25 नवम्बर 1879 को सिन्ध वर्तमान पाकिस्तान में हुआ और निधन 16 जनवरी 1966 को पूणे में हुआ और बताया कि इनका पूरा नाम थांवरदास लीलाराम वासवानी था। 

उप प्रधान चतुर मूलचन्दानी, मंत्री चेतन मंगलानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, नानक गजवानी, हेमलता गौतम एवं अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की गई। इस अवसर पर हवन यज्ञ के माध्यम से प्रार्थना करके सबको साधू टी.एल वासवानी के जीवन के सिद्धांतों के अनुसार शाकाहरी जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई। शान्ति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ