अजमेर (Ajmer Muskan)। अजमेर से सीकर ट्रांसफर हुए एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की अजमेर से अनूठी विदाई हुई। राष्ट्रदीप दो वर्ष तक अजमेर में एसपी रहे, दो वर्षों में वे पुलिसकर्मियों के चहेते बन गए वहीं अपनी पुलिसिंग की बतौलत अजमेर वासियों के दिलों में जगह बनाने वाले कुंवर राष्ट्रदीप को पुलिसकर्मियों ने अनूठे अंदाज में समारोहपूर्वक विदाई दी। गुरुवार को विदाई समारोह में राष्ट्रदीप को पुलिसकर्मियों ने कुर्सी सहित अपने कंधो पर उठा लिया और फूलों से सजी गाड़ी में बिठाया, इस गाड़ी को ड्राइवर नहीं चला रहा था बल्कि पुलिसकर्मी रस्सी से खींच रहे थे। रास्ते में फूल बिछाए गए थे।
पुलिस विभाग में तो आए दिन तबादले होते रहते हैं। लेकीन राष्ट्रदीप के विदाई समारोह में जो देखने को मिला वह अधिकारी के प्रति प्यार व सम्मान का प्रतिक है।
0 टिप्पणियाँ