Ticker

6/recent/ticker-posts

रूपश्री जैन सोशल ग्रुप की निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

रूपश्री जैन सोशल ग्रुप की निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

अजमेर (Ajmer Muskan)
। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अग्रणी संस्था जैन सोशल ग्रुप की ऑनलाइन बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी। जिसमे समाजसेवी रूपश्री जैन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। प्रो. आर.के. बोहरा द्वारा रूपश्री का नाम महिला सशक्तिकरण के रूप में प्रस्तावित किया गया था। जिसे प्रमोद सोगानी द्वारा अनुमोदन किया गया एवं कार्यकारिणी सदस्य रमेश जैन, प्रदीप पाटनी, संजय सोनी द्वारा भी जैन का नाम पर सहमति व्यक्त की गई। इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष बड़जात्या द्वारा अध्यक्ष के चुनाव हेतु ग्रुप की परिपाटी को यथावत बरकरार रखने की बात कही गई, जिसे सभी ने सराहा। 

बैठक में सुनील दोशी, शैलेंद्र बड़जात्या, विनय गदिया, इंदु जैन, अशोक जैन, नरेश गंगवाल, अमित ज्योति, सरस्वती पाटनी एवं मनोज जैन ने भाग लिया। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फाउंडेशन की अजमेर यूनिट का कार्यकाल 2 साल का होता है जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, पिकनिक, विभिन्न रमणीक स्थानों पर आउटिंग चैरिटेबल कार्य, प्राकृतिक आपदा, महामारी कोष में सहायता राशि आदि प्रदान की जाती है एवं मेडिकल कैंप व धार्मिक गतिविधियों आदि गतिविधियों में हिस्सा लिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ