Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : ट्रेन में छूटा रेलयात्री का कीमती सामानयुक्त बैग लौटाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारिओं ने एक बार फिर तत्परता, कर्तव्यपरायणता, समन्वय व ईमानदारी का परिचय देते हुए एक यात्री को उसका ट्रेन में छूटा कीमती सामान से भरा बैग लौटाया है | 

अनुराग दत्ता, जो गाड़ी संख्या 09032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल से ट्रेन के A-1 कोच में यात्रा करते हुए शुक्रवार को अजमेर स्टेशन पर उतरे , लेकिन भूलवश अपना एक बैग जिसमे आवश्यक दस्तावेज व लगभग 3 से 4  लाख कीमत का कीमती सामान था,  ट्रेन से उतारना भूल गए। गाड़ी के अजमेर स्टेशन से प्रस्थान कर जाने पर उन्हें पता चला की बैग गाड़ी में ही छूट गया है। तब उन्होंने अजमेर स्टेशन पर उप मुख्य टिकट निरीक्षक गौरव मिलक से संपर्क कर इस बाबत बात की और पूरी घटना बताई, गौरव मिलक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन के रनिंग स्टाफ और ब्यावर स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक अरविन्द शर्मा से संपर्क कर घटना की जानकारी देकर उनके द्वारा गाड़ी के ब्यावर स्टेशन पर पहुँचने पर बैग को ट्रेन के A-1 से बरामद कर ब्यावर स्टेशन पर उतरवा लिया ।  उप मुख्य टिकट निरीक्षक गौरव मिलक ने यात्री अनुराग दत्ता को बैग मिलने व ब्यावर उतावाने की जानकारी दी । यात्री अनुराग दत्ता ने ब्यावर स्टेशन पहुंचकर बैग प्राप्त किया। यात्री को रेलवे नियमानुसार पूर्ण संतुष्टि के साथ बैग की सुपुर्दगी दी गयी। यात्री अनुराग दत्ता ने बैग पुनः प्राप्त होने पर रेलवे स्टाफ की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ