पुष्कर (Ajmer Muskan) । रावत महासभा द्वारा रविवार को एक विशाल रक्त शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं व बड़े बुजुर्गों सहित महिलाओं ने भाग लिया। अधिकारीयों के अनुसार इस शिविर के आयोजन में लक्ष्य से अधिक यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। कार्यक्रम में रावत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैतान सिंह रावत ने भी शिविर में भाग लिया और सभी उपस्थित रक्तदाताओं को स्मरण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित रक्तदातों को व पूरे रावत समाज व महासभा को धन्यवाद भी दिया।
कार्यक्रम में रावत समाज के प्रतिनिधी अशोक सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष रूप सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री भंवर सिंह रावत, प्रदेश नवयुवक मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह रावत, के अतिरिक्त रावत समाज के युवा राम नारायण सिंह रावत, अमर सिंह रावत, राजेश सहित अनेक युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शैतान सिंह जी रावत ने किया।
1 टिप्पणियाँ