Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन 18 जनवरी, 2021 तक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

अजमेर (Ajmer Muskan)
। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोविड-19 को देखते हुए वर्ष 2021 की मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 18 जनवरी, 2021 तक परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जनवरी निर्धारित की गई थी। 

बोर्ड सचिव के अनुसार कोविड-19 के कारण विद्यालय नहीं खुलने की वजह से अनेक विद्यार्थी अपने विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके। अनेक शाला प्रधानों ने बोर्ड से परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था। बोर्ड ने परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि में तीसरी बार वृद्धि की है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सामान्य शुल्क के साथ वर्ष 2021 की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का यह अंतिम अवसर है। 18 जनवरी की तिथि विगत होने केे बाद बोर्ड नियमों के अनुरूप शास्ति शुल्क सहित ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपए और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क रू. 100 रुपए प्रति विषय पृथक से देय होगा एवं विशेष आवश्यकता वाले दृष्टिबाधित परीक्षार्थी, दिव्यांग और युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र, पुत्रियों और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है किन्तु इन्हें टोकन शुल्क 50 रुपए जमा कराना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ