Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय बालिका दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस बालिका सम्मान सीख देता है: शारदा


अजमेर (Ajmer Muskan) ।
शिक्षाविद एवं विद्यालय की निदेशक शारदा शर्मा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हमें बालिका सम्मान की सीख देता है।श्रीमती शारदा शर्मा ने कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए हमें बालिकाओ को आगे आने के अवसर प्रदान करने होंगे।

आर्य समाज संस्था सदर बाजार मुंदड़ी मौहल्ला के भवन में आयोजित हवन यज्ञ मंत्री चेतन मंगलानी ने संपन्न करवाया। सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के संरक्षक एवं आर्य समाज सदर बाजार के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि हवन यज्ञ की मुख्य यजमान जयपुर आर्य समाज की सदस्य माही चावना ने प्रभु आराधना का भजन "तेरे दर को छोड़कर किस दर जाउं मैं" सुनाया और कहा कि बालिकाओ को शिक्षित करना आज के युग में हम सबकी अत्यन्त महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। 

पूर्व व्याख्याता चन्द्रा देवनानी ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला,एडवोकेट हितेष मंगलानी द्वारा एवं किशोर विधानी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र के जीवन पर प्रकाश डाला गया। हवन यज्ञ में आर्य समाज की प्रधाना चन्द्रा देवनानी, उप प्रधान चतुर मूलचन्दानी, पुष्पा छतवानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, निर्मला हून्दलानी, लक्ष्मणदास वाधवानी, हेमलता गौतम, नानक गजवानी एवं अन्य द्वारा अतिथियों शारदा शर्मा और माही चावला का माल्याप्रण कर, शाॅल पहनाकर और साहित्य प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर प्रभु आराधना के भजन और संध्या पाठ निर्मला हुंदलानी ने संपन्न करवाया। शान्ति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ