Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज के विश्व विख्यात हास्य कवि परमानन्द प्यासी का किया अभिनंदन


अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी समाज के विश्व विख्यात हास्य कवि परमानन्द प्यासी ने सिन्धी समाज के लोगो को अपने धारा प्रवाह सिन्धी चुटकुलो और हास्य व्यंग्य से सिन्धी समाज के लोगो को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। परमानन्द प्यासी ने सिन्धी समाज में प्रच्चलित रीति रिवाजों को बताया और कुरीतियो पर व्यंग्य के माध्यम से उनको समाप्त करने की सीख भी दी। परमानन्द प्यासी ने जया को सम्बोधित करते हुए अनेक चुटकुले सुनाये और सिन्धी समाज को आपसी प्यार व भाईचारे से एक दूसरे के सहयोग की बात कही। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि लोगो की रूचि के अनुसार हंसी और व्यंगय के माध्यम से समाज सुधार की बात कहने वाले परमानन्द प्यासी ने परिवार में बढ़ने वाले असन्तोष को भी समाप्त करने की बात कही सबको अपने से  बड़ों का और गुरूजनो को आदर सत्कार करने के साथ ही भाईचारे व संयुक्त परिवार के महत्व भी व्यंगय के माध्यम से बताये।

इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, राजकुमार सतवानी, राजू जोधानी, सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंधाराम भिरयानी, महासचिव जयकिशन वतवानी, सिन्धी संगीत समिति के प्रकाश मंशानी, धनश्याम गुवालानी, कमल लालवानी, राम खूबचन्दानी तथा अन्य ने परमानन्द प्यासी का नोटों की माला पहनाकर, शाॅल पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, साहित्य प्रदान कर अभिनंदन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ