Ticker

6/recent/ticker-posts

मधुमेह जागरूकता के तहत पेम्पलेट वितरित, कारण व बचाव की दी जानकारी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर एवं पृथ्वीराज के संयुक्त तत्वावधान में मधुमेह जनजागरूकता के तहत विभिन्न स्थानों पर पेम्पलेट वितरित किये गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम मधुमेह जागरूकता के तहत वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान, वीर उद्यान, प्रेम उद्यान, गुलमोहर गार्डन में घूमने आने वाले लोग एवम आमजन को पेम्पलेट वितरित किये गए । 

मधुमेह के प्रांतीय सभापति लायन रमाकांत बाल्दी ने बताया कि पेम्पलेट में मधुमेह होने के कारण, बचाव, बीमारी से सावधानी रखने के उपाय एवम अन्य जानकारी समाहित है । इस अवसर पर लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि मधुमेह जटिलताओं का रोग है इस पर नियंत्रण न रखने की स्थिति में यह अन्य बीमारियों का कारण बन जाता है। अतः खानपान पर ध्यान, व्यायाम, व्यवस्थित दिनचर्या से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है ।  लायंस क्लब अजमेर के सचिव लायन अशोक जैन ने कहा कि अभी कोविड  महामारी के समय इस रोग से ग्रसित रोगियों की दुश्वारियां बढ़ गई है, इसलिए अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है । ऐसे समय मे सतत मधुमेह जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है । इस अवसर पर लायन टीकमचंद जैन, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन आभा गांधी, सतीश विजयवर्गीय, सुरेंद्र जैन सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ