प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर |
अजमेर (Ajmer Muskan)। प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर पर पौष बड़ा महोत्सव कोरोना गाइड लाइन की पलना करते हुए मंगलवार को प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर क्लॉक टावर मदार गेट अजमेर पर पौष बड़ा महोत्सव मनाया जायेगा।
सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं पंडित योगेश गौतम ने बताया की मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में सांय 6 बजे श्री बालाजी महाराज के पौष बड़े और हलवे का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया जायेगा इसके पश्चात् सांय 7 बजे श्री बालाजी महाराज का नयनाभिराम श्रृंगार कर महाआरती करी जाएगी तथा रात्री 8.00 बजे से मंदिर की महिला मंडल की ओर से श्री बालाजी महाराज के भजन गाये जायेंगे। सभी कार्यक्रमों में कोरोना की गाइड लाइन की पूर्ण रूप से पलना होगी।
कार्यक्रम में सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था, देवेंद्र गुप्ता, निखिल जैन, आशीष गोयल, पंडित पलाश गौतम, ललित लोढ़ा, सुरेश, महेंद्र जांगिड़, लक्ष्मण कोटवानी सहित समस्त भक्त मंडली का सहयोग रहेगा।
0 टिप्पणियाँ