जोधपुर (Ajmer Muskan) । संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेण्ट्रल पंचायत जोधपुर की ओर से दिनांक 14 जनवरी 2021 मकर संक्रांति को सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अंतर्गत पिछले कुछ समय से कोरोना का दंश झेल रहे सिन्धी परिवार के आवश्यकतामन्द लोगों को तिल की बनी मिठाइयां वितरण की जाएगी।
शिविर प्रभारी महेश खेतानी ने बताया की पीताम्बर होतचंदानी, दीपक होतचंदानी, हेमन्त, किशोर कलवानी के सहयोग से होने वाले इस शिविर के लिए रविवार को सेवादारों को जिम्मेदारी दी जाएगी। संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी के अनुसार 250 घरों में मिठाई, गजक, रेवड़ी आदि वितरित की जाएगी। भरत आवतानी, अपली तोलानी, कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, योगेश चन्गुलानी, जय कृपलानी, महिला मण्डल अध्यक्ष पूनम मोतियानी, सचिव कोमल सतवानी, जेठानन्द लालवानी आदि वार्ड सेवकों द्वारा 250 परिवारों को घरों जाकर वितरण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ