Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल सेवा के साथ साथ देश सुरक्षा सेवा की नेताजी सुभाषचन्द्र जयंती पर ली शपथ


अजयमेरू सेवा समिति व सर्वपंथ समादर मंच द्वाराकैरिज पर 40 जवानो  को सम्मानित किया           

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू सेवा समिति और सर्व पंथ समादर मंच अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर  कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता मन्दिर परिसर में टेरीटोरियल आर्मी में कार्यरत रेल्वे के 40 जवानो को सम्मानित किया गया।

अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस गर्म दल के नेता माने जाते थे और उन्होने देश के लागो को नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा और बताया कि नेताजी के द्वारा आजाद हिन्द फौज की स्थापना की गई थी। अध्यक्षता करते हुए हरि ओम काॅलोनी के सचिव सागर मीण ने कहा कि देश के शहीदों और वीरो को हम नमन करते है। 

इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, किशोर विधानी, सागर मीणा और तरूण वर्मा ने टेरीटोरियल आर्मी के जवानो शिव मंगल गौतम, शमशेर काठात, ओम प्रकाश स्वामी, अजय सिंह, लक्ष्मण सिंह चौहान, अनिल सारस्वत, अमरचन्द जाट, मनोज शेखावत, विकास हुण्डा, दौलतराम, निरंजन कुमार, सरोज कुमार, ललित  गुर्जर, जगदीश गुर्जर, रामकिशन कुमावत, कपिल, विरेन्द्र सिंह, प्रहलाद मीणा, महेश कुमार, सतीश कुमार, करण सिंह, महेन्द्र कुमार, प्रेमराज मीणा, सुरेश सैनी, सुनील कुमार, रामअवतार मीणा, सोहन जाखड, सत्यपाल सिंह, महेन्द्र भील, अजयकुमार, लोकेश कुमार, नानक गजवानी, तरूण वर्मा का माल्यार्पण कर,स्मृति चिन्ह प्रदान कर,साहित्य प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। अतिथि के रूप में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा का माल्यार्पण कर, शॉल पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिननदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए तरूण वर्मा ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ