Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में रात्रि कर्फ्यू का समय घटाया जाए, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने सीएम अशोक गहलोत से की मांग

अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में किया जायेगा आन्दोलन 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ
अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा

अजमेर (Ajmer Muskan)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में आन्दोलन करने की जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा पूर्व में भी अनेक बार जिला प्रशासन और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तथा मुख्य शासन सचिव निरंजन आर्य से भी मांग की जा चुकी है कि रात्रि कालीन कर्फ्यू का समय घटाया जाये परन्तु राजस्थान सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं देकर व्यापारियों की अनदेखी की जा रही है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा अजमेर के अतिरिक्त जिलाधीश कैलाश चन्द शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा को भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन देकर मांग की कि अजमेर में शराब की दुकाने रात्रि आठ बजे तक चालू रखने के आदेश प्रदान करना और अन्य परचून दूध आदि की खाद्य सामग्री की जरूरत की सामग्री की दुकानो को रात्रि सात बजे तक ही खोलने के आदेश लोकतंत्र में भेदभाव पूर्ण नीति को दर्शाते है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों में सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति के विरुद्ध अत्यनत रोष व्याप्त है। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, अशोक दुल्हानी मामा, किशोर टेकवानी, मानमल गोयल, सुरेश तम्बोली, बालेश गोहिल, भागचन्द दौलतानी, राजीव जैन निराला, हरीश गिदवानी पेन वाला सहित अन्य ने रात्रि का कर्फ्यू का समय शीध्र प्रभाव से घटाने की सरकार से माग की है, अन्यथा महासंघ द्वारा आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।                   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ