Ticker

6/recent/ticker-posts

रात्रि कर्फ्यू हटा, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने बांटी मिठाई

श्री अजमेर व्यापारी महासंघ
 श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ

अजमेर (Ajmer Muskan)।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आने के बाद भी जयपुर समेत 13 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू था। इससे व्यापारी वर्ग काफी परेशान था। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल लगातार सरकार से मांग कर रहे थे कि रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटाया जाये। क्योंकि कर्फ्यू के कारण व्यापारियों को दुकानें शाम सात बजे ही बंद करनी पड़ रही हैं। इससे उन्हें रोजना जबर्दस्त घाटा उठाना पड़ रहा है।

राज्य सरकार ने ऐहतियात के तौर पर जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नौगार, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर जिले के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगा रखा था। राज्य सरकार का कहना था कि कोरोना संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू जरुरी है। लेकिन यह कर्फ्यू व्यापारियों के लिये गले की फांस बना हुआ था।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि लॉकडाउन के अंतर्गत समस्त व्यापारी वर्ग को व्यापार में समस्या हो रही थी एवं व्यापार ठप सा हो गया था। इससे आम नागरिक परेशान थे एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा कर्फ्यू लगा कर लोगों को पाबंद किया गया था इससे व्यापारियों में और आम नागरिकों में रोष व्याप्त था इस हेतु श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्य संरक्षक कालीचरण दास खंडेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष भागचंद दौलतानी, मानमल गोयल, राजेंद्र सिंह,  दिनेश यादव, किशोर टेकवानी, अशोक दुलहानी मामा, अशोक मुद्गगल, रणवीर सैनी, घनश्याम पंचोली, देवकिशन आडवाणी, विनय चेनानी, देवेंद्र जादम, अश्वनी शास्त्री, होतचंद सीरनानी, दिलीप सामनानी, सुरेश चंद तंबोली, सरदार बलवीर, सिंह सागर मीणा, हरीश गिदवानी, श्रीचंद रामानी, राजीव जैन, निराला भीषम, टेकचंदानी, गोविंद लालवानी, हरीश अगनानी, हरीश वतवाणी सहित अन्य ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर के प्रमुख शासन सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन भेजकर एवं पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा, जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित, एडीएम कैलाश चंद शर्मा को अलग-अलग ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर के मांग की गई थी कि रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त किया जाए । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाए गए नाइट कर्फ्यू को सोमवार से हटा दिया गया। सरकार के इस फैसले से व्यापारी वर्ग ने राहत की सांस ली है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की ओर से मिठाई बांटी गई। हालांकि, पुलिस को आदेश न मिलने की वजह से कई बाजार शाम को तय समय पर ही बंद करवा दिए गए। मंगलवार से सभी बाजार पहले की तरह ही खुलेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ