अजमेर (Ajmer Muskan)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य के सदस्यों ने नव वर्ष का स्वागत कच्ची बस्तियों के बच्चो के साथ किया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि भजनगंज स्थित कच्ची बस्तियों में रहने वाले अभावग्रस्त बच्चो को नए वर्ष के रूप में विभिन्न उपहार दिए गए । आनेवाला वर्ष उनके भविष्य के लिए अच्छा हो, इसके लिए उनका उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम संयोजक लायन अभिलाषा विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब सदस्यो ने बच्चो के साथ अनेक प्रकार के खेल खेले । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बस्ती के जरूरतमंद बच्चो को बिस्कुट, टॉफी, खिलोने प्रदान किये । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए बच्चो एवम क्षेत्रवासियों को समझाईस की गई एवम मास्क प्रदान किये गए । साथ ही भगवान से इस महामारी से मुक्त कराने की प्रार्थना की गई ।
0 टिप्पणियाँ