Ticker

6/recent/ticker-posts

कच्ची बस्ती बच्चो संग मनाया नया साल, कोरोना समाप्ति की प्रार्थना की

Lions Club Ajmer

अजमेर  (Ajmer Muskan)।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य के सदस्यों ने नव वर्ष का स्वागत कच्ची बस्तियों के बच्चो के साथ किया ।  प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि भजनगंज स्थित कच्ची बस्तियों में रहने वाले अभावग्रस्त बच्चो को नए वर्ष के रूप में विभिन्न उपहार दिए गए । आनेवाला वर्ष उनके भविष्य के लिए अच्छा हो, इसके लिए उनका उत्साहवर्धन किया ।  

कार्यक्रम संयोजक लायन अभिलाषा विश्नोई ने बताया कि  कार्यक्रम में क्लब सदस्यो ने बच्चो के साथ अनेक प्रकार के खेल खेले ।  क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बस्ती के जरूरतमंद बच्चो को बिस्कुट, टॉफी, खिलोने  प्रदान किये ।  क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए बच्चो एवम क्षेत्रवासियों को समझाईस की गई एवम मास्क प्रदान किये गए । साथ ही भगवान से इस महामारी से मुक्त कराने की प्रार्थना की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ