Ticker

6/recent/ticker-posts

नई दिल्ली-अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी व जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल रेलसेवायें अब होगी इलेक्ट्रिक रेलसेवाओं के रूप में संचालित


अजमेर (Ajmer Muskan)।
रेलवे द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली-अहमदाबाद-नई दिल्ली का नई दिल्ली से अजमेर के मध्य व जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल रेलसेवा का दिल्ली से अजमेर के मध्य इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जायेगा। 

1. गाड़ी संख्या 02958, नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी स्पेशल रेलसेवा नई दिल्ली से दिनांक 03.01.21 से अजमेर तक इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जायेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02957, अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल का अजमेर से दिनांक 05.01.21 से नई दिल्ली तक इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जायेगा। 

गाड़ी संख्या 02958, नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी स्पेशल रेलसेवा नई दिल्ली से 19.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.05 बजे जयपुर आगमन तथा 00.10 बजे प्रस्थान कर 09.30 बजे अहमदाबाद पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02957, अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल अहमदाबाद से 17.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 03.00 बजे जयपुर आगमन तथा 03.05 बजे प्रस्थान कर 07.30 बजे नई दिल्ली पहुॅचेगी। 


2. गाड़ी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल रेलसेवा का दिल्ली से दिनांक 03.01.21 से एवं अजमेर से दिनांक 03.01.21 से दिल्ली तथा अजमेर के मध्य इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ