Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2021 : रेलवे हॉस्पिटल अजमेर में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रविवार 31 जनवरी को रेलवे अस्पताल में राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण के तहत पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत पांच वर्ष से कम आयु के बच्‍चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई । इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य निरीक्षकों के साथ रेलवे अस्पताल की पुष्पा शर्मा और दिनेश बिलोनिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीसी मीणा के अनुसार पल्स पोलियो कार्यक्रम में  रेलवे अस्पताल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेलवे अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों के सभी बूथों पर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ  235 रेलवे तथा  441 नॉन रेलवे अर्थात कुल  676 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ