क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
अजमेर (Ajmer Muskan) । लायंस क्लब के जितने ज्यादा सदस्य जुड़ेंगे उतने ही सेवा के हाथ बढ़ेंगे । क्योकि लायंस का एक मात्र उदेश्य है पीड़ित मानव की सेवा । अतः अधिक से अधिक सदस्य हर क्लब बनाये ओर सेवा के अवसरों को और गति दे । उक्त उद्गार लायन अतुल विजयवर्गीय ने क्षेत्रीय सलाहकार समिति की आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कहे ।
प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग 9 के लायंस क्लब अजमेर, पृथ्वीराज, शौर्य की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर द्वारा जूम एप पर मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग में सभी क्लब के अध्यक्ष, सचिव ने क्लब गतिविधियों की जानकारी देते हुए सेवा की भावी रूप रेखा रखी । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर ने सभी क्लब से ओर अधिकाधिक सेवा कार्य कर प्रान्त में संभाग 9 को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की अपील की ।
इस अवसर पर लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन शैलेश बंसल, लायन ममता विश्नोई, लायन कमलेश ईनाणी, लायन आभा गांधी, लायन अशोक जैन सहित अन्य लायन साथियो ने भाग लिया एवं अपने विचार रखे।
0 टिप्पणियाँ