Ticker

6/recent/ticker-posts

चाँद उत्सव पर व्यापारियों एवं आम नागरिको को मासक किये वितरित

महामंडलेश्वर महंत हंसराम उदासी की प्रेरणा से खीर व मास्क वितरित          


अजमेर (Ajmer Muskan)
। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, प्रचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज और व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के तत्वावधान में गुरूनानक गंज क्षेत्र में पूज्य झूलेलाल साहिब के चाँद उत्सव के अवसर पर गुरूवार को नगर निगम गोदाम के बाहर प्राचीन सिन्धी मन्दिर के बाहर व्यापारियों एवं आम नागरिको में मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव के लिए जन जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निःशुल्क मास्क वितरित किये जाने के कार्यक्रम के संयोजक प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर के अध्यक्ष एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने कहा कि झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति प्रज्जवलित की गई और आरती करके सबकी खुशहाली की प्रार्थना की गई। झूलेलाल साहिब की पूजन आरती व आराधना मन्दिर के पण्डित दामोदर दाधीच ने संपन्न करवाया।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम के सह संयोजक लक्ष्मणदास दौलतानी के माध्यम से कोरोना संक्रमण के रोग से बचाव हेतु मास्क पर हरि शोवा धाम भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर महंत हंसराम उदासी द्वारा दिये गये संदेश सेवा सिमरन को छपवाया गया है। 

लक्ष्मणदास दौलतानी ने बताया कि महामंडलेश्वर महंत हंसराम उदासी ने समस्त लोगो को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु संदेश देकर मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का संदेश भी दिया है। इस अवसर पर व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के भागचन्द दौलतानी, भगवान रूपानी, गोविन्द लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, रमेश लालवानी, रामचन्द तोलानी, ताराचन्द लालवानी, लक्ष्मणदास दौलतानी, टीकम रूपानी, मुनीमचन्द टेकचन्दानी, प्रीतमदास सबनानी सहित अन्य द्वारा सेवाऐ प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ