Ticker

6/recent/ticker-posts

जागरूकता अभियान में 200 जरूरतमंदों को मास्क वितरित


अजमेर (Ajmer Muskan)।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार चलाए गए कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जवाहर फाउंडेशन द्वारा पूर्वांचल जन चेतना समिति के सहयोग से पार्षद सब्बा खान एवं समाजसेवी स्नेह लता अग्रवाल के नेतृत्व में वार्ड 70 के मोती कटला इमली मोहल्ला होली धड़ा कड़क्का चौक नया बाजार आदि क्षेत्रों में आमजन को मास्क पहनने की समझाइश की गई एवं एवं  जरूरतमंदों को  200 मास्क वितरित किए। 

पूर्वांचल जन चेतना समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए इस क्षेत्र के सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थानों व्यापारिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर 9 मार्च की नो एंट्री के स्टीकर एवं बैनर लगाकर आमजन को जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर सावित्री देवी गुलनाज, बानू, मंजू साखला, सन्तोष गर्ग, रेखा हेडा, ललिता शर्मा, मनीषा मीणा, शहनाज आलम, सुशीला गहलोत आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जरूरतमंदों को 200 मास्क वितरित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ