Ticker

6/recent/ticker-posts

शराब की दुकानें भी 15 जनवरी तक अन्य दुकानों की तरह रात्रि 7 बजे तक ही खुलेगी : पुलिस अधीक्षक


अजमेर व्यापारिक महासंघ को पुलिस अधीक्षक ने बताया शराब की दुकाने भी 7 बजे बंद होगी
  

अजमेर (Ajmer Muskan) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने रविवार को अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से उनके बंगले पर भेंट कर पुलिस से सम्बंधित अनेक पहलुओ पर शहर के व्यापारियों की एवं आम नागरिको की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को  व्यापारियों द्वारा एवं आम नागरिकों द्वारा शराब की दुकानो के आठ बजे तक खुलने की बात पर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधी मण्डल को बताया कि शराब की दुकाने भी अन्य दुकानो के समान रात्रि में सात बजे ही आगामी 15 जनवरी तक के सरकार के आदेश के अनुसार ही खुलेगी। उन्होने सात बजे बाद खुली रहने वाली शराब की दुकान की शिकायत उनको करने की बात कही। 

महासंघ के पदाधिकारियो ने पुलिस की बीट प्रणाली और सीएलजी को अधिक मजबूत करके शहर के बकाया प्रमुख स्थलो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर अपराधो पर अंकुश लगान, शहर के घ्वनि प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहनो पर अंकुश लगवाने, ठेले वालो और थड़ी वालो द्वारा माग्र को अवरूद्व करने आदि  समस्याओं पर चर्चा की। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानमल गोयल, उपाध्यक्ष एवं चन्द्रवरदाई नगर के अध्यक्ष सागर मीणा ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि पूर्व में पुलिस की बीट प्रणाली में बीट के  कॉन्स्टेबल और बीट के अधिकारी के क्षेत्र में नाम लिखवाये गये थे जो कि वर्तमान में पुलिस अधिकारियों के बदलाव के पश्चात परिवर्तित नही किये गये है। इससे लोगो को बीट के अधिकारियो की जानकारी नही मिल पा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ