Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पटल पर लायंस क्लब की अहम भूमिका : गर्ग

Lions Club Ajmer

अजमेर (Ajmer Muskan)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेलविन जोन्स का जन्मदिन हर्षोल्लास एवम सेवा कार्यो के साथ मनाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लायन रामकिशोर गर्ग थे । मुख्य अतिथि ने कहा कि लायंस क्लब ने विश्व मे सेवा के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, जिसकी वजह से आज विश्व की सबसे बड़ी एवम पुरानी स्वयं सेवी संस्था के लिए जानी जाती है । कोरोना कार्यकाल में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसे प्रधानमंत्री ने भी हाल ही में अपने उदबोधन में लायंस क्लब के सेवा कार्यो की सराहना की । इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वज वंदना लायन आभा गांधी ने की । मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने किया । विशिष्ट अतिथि लायन जे के जैन का स्वागत लायन राजेन्द्र गांधी ने किया । अंत मे लायन संतोष पंचोली ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर दिनेश विजयवर्गीय भी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ