Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : शिक्षा को बढ़ावा देने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी हुई शुरू


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
अजमेर में टीम लायब्रेरी-अजमेर द्वारा चन्द्रवरदाई नगर के निकट किशनपुरा (फ़क़ीराखेड़ा), अजमेर मे, शिक्षा को बढ़ावा देने, पढ़ने के प्रति रुझान बढ़ाने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के मक़सद से एक लाइब्रेरी शुरू की गई।

कार्यक्रम की शुरूआत क़ुरआन की तिलावत से की गई। कार्यक्रम में फकीराखेड़ा व निकटस्थ ग्राम सोमलपुर से काफी संख्या में लोग पधारे। डॉ. नवाज़ुल हक, जनाब शहाबुद्दीन, शिक्षा अधिकारी, जनाब उमरदराज़ खान, जनाब एस एफ हसन आदि ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रकट किए।

टीम लाइब्रेरी के प्रतिनिधि अज़ीज़ुर्रहमान व मोहम्मद ज़ाकिर ने बताया कि क्षेत्र में लायब्रेरी खुलने से स्थानीय लोगों को व स्कूली छात्रों को अपनी पढ़ाई करने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। अन्त में लाइब्रेरी संचालिका शगुफ्ता ने सभी पधारे हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ