Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल साहिब ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने वाले मिरखशाह को सीख दी : लेखराज ठकुर


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
पूज्य झूलेलाल साहिब के परंपरागत आराधना करने वाले परिवार के सेवादारी लेखराज ठकुर ने आशागंज स्थित झूलेलाल मन्दिर हासी बाई धर्मशाला में आयोजित बहिराणा साहिब की सवारी के अवसर पर बताया कि सिन्ध में अत्याचारी शासक मिरखशाह द्वारा लोगो को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन से परेशान लोगो ने आराधना की तो झूलेलाल साहिब ने अवतार लेकर समस्त लोगो की रक्षा की और अत्यचारी राजा मृखशाह बादशाह के विचार परिवर्तित कर धर्म की ओर किये। 

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल साहिब के प्रकाशोत्सव अवतरण दिवस से चालीस दिन तक झूलेलाल साहिब ने धर्म में बाधक शासक का ह्रदय परिवर्तन करने तक के चालीस दिन का ठकुरो द्वारा चालीहा समापन कार्यक्रम मंगलवार को मनाया गया।अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, परमपरागत पुजारी परिवार के लेखराज ठकुर परिवार का माल्यार्पण कर शाॅल पहनाकर, साहित्य प्रदान कर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर गायक भगत धनश्याम द्वारा झूलेलाल की महिमा में अनेक भजन एवं गीत सुनाये गये। कार्यक्रम में नानक गजवानी, कविता ठकुर, भगवानदास, कपिल कुमार, रिया, जितेश कुमार, रमेश लालवानी, किशोर विधानी सहित अन्य ने झूलेलाल की आराधना की।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

jt777 ने कहा…
जय श्री झूलेलाल
श्री सत्य सनातन धर्म की जय हो।