अजमेर (Ajmer Muskan)। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर शाखा अजमेर की ओर से जिले में शीघ्र ही दिव्यांगो को ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, जयपुर फुट (कृत्रिम पैर), कृत्रिम हाथ, केलिपर्स, शू बेल्ट, बैसाखी, कान की मशीन, बुजुर्ग छड़ी, ब्लाईड स्टीक आदि वितरित की जाएगी।
जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने जिले के दिव्यांगो के चिन्हीकरण कार्यकम हेतु जिले के समस्त विकास अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, को निर्देश जारी किए है कि वे ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के दिव्यांगो की सूची तैयार कर उपलब्ध कराए। जिससे उनका चिन्हीकरण किया जा सके और बाद में वहाँ पर एक वर्कशॉप लगा कर दिव्यांगो के कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, व केलिपर्स उनके नाप लेकर हाथो हाथ तैयार कर वितरित किये जाएंगे। समिति के सचिव सुरेश मेहरा के अनुसार एक भी दिव्यांग बिना उपकरणो के नही रहे, ऎसा प्रयास है।
0 टिप्पणियाँ