Ticker

6/recent/ticker-posts

महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने किया अजमेर मंडल का दौरा, सैनिक सम्मेलन का किया आयोजन


अजमेर (Ajmer Muskan)।
मंगलवार को महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर अरोमा सिंह ठाकुर का अजमेर मंडल के दौरे पर आगमन हुआ। निरीक्षण के दौरान  महानिरीक्षक द्वारा रेलवे अधिकारी क्लब, अजमेर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पंकज चुघ, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, एम.एस,शेखावत, रेल सुरक्षा आयुक्त, उदयपुर के साथ रेल सुरक्षा बल के 68 अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहे। 

महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त जयपुर द्वारा उपस्थित अधिकारियों व स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कोरोना महामारी के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की, निर्देश दिये कि जब तक कोरोना के लिये वैक्सीन नही आती है तब तक स्टाफ मास्क  का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करे जिससे रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ कोविड-19 के संक्रमण से बच सके और डयूटी कर्तव्यों की पालना बेहतर ढंग से कर सके। 

हाल ही में रेलवे में अकेली यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिये "मेरी सहेली" अभियान चलाया गया है जिसके तहत रेलवे सुरक्षा बल  द्वारा अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है तथा  निर्देश दिये कि रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व स्टाफ यात्रियों के साथ सदैव नम्रता पूवर्क व्यवहार और बुजुर्ग, बीमार, बच्चो, महिला यात्रियों के प्रति मानवीय मूल्यो को अपनाने सकारात्मक व सहयोगात्मक रवैया रखने के लिये प्रेरित किया।

रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ  कल्याण के लिये प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के बारे में बताया कि जिन बल सदस्यों के बच्चे तकनीकी कोर्स कर रहे है वे  प्रधानमंत्री छात्रवृति के लिये आवेदन करें और इसका लाभ उठायें। साथ ही स्टाफ को सोशल मिडिया का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करने के लिये भी समझाईस किया।

महोदया ने बताया कि उनके द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की शिकायतो, ग्रिवांसो के निस्तारण के लिये लगातार प्रयास किये गये है और बल के सदस्यों के कल्याण कार्यो के लिये वे सदैव कटिबद्व रही है। सुरक्षा सम्मेलन में उपस्थित अधिकारियों, स्टाफ की ग्रिवांस, शिकायतों एवं सुझावों को सुना तथा निस्तारण के लिये निर्देश दिये।

महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त जयपुर मंडल रिजर्व लाईन रामगंज का दौरा  किया और रेल सुरक्षा बल श्वान दस्ता का विस्तृत निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश  दिये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ