Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय सिंधु संत समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ


अजमेर (Ajmer Muskan) ।
अखिल भारतीय सिंधु संत समाज की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शुभारंभ ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजमेर में प्रारम्भ हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ख्मियादास (सतना) बैठक का शुभारंभ जगतगुरू श्रीचन्द्र भगवान व ओम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन का किया गया। 


राष्ट्रीय महामंत्री महंत श्यामदास उदासीन ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में अलग अलग सत्रों में आगामी कार्ययोजना पर चर्चा के साथ धर्म प्रचार के लिये रथयात्रा, सम्मेलन के स्थान व दिनांक, लाॅकडाउन में आमजन हितार्थ हुये सेवाकार्य, श्रीराम मन्दिर, अयोध्या निर्माण कार्य के लिए सहयोग प्रदान पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

बैठक का शुभारंभ संरक्षक महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, शादाणी दरबार के संत युधिष्ठरलाल सहित सभी उपस्थित संतो ने पूजन कर किया। महंत स्वरूपदास उदासीन ने सभी का स्वागत किया। प्रारम्भ में पूजन पण्डित संतोष शर्मा ने करवाया।

इस अवसर पर महंत हनुमानराम तीर्थराज पुष्कर, महंत कमलदास रीवा, संत हंसदास रीवा, संतदास इन्दौर, साध्वी परमानन्दा सरस्वती गोदरा, संत नारायणदास कोटा, संत गुलराज जयपुर, महंत अर्जुनदास उल्लासनगर, उपस्थित थे।

सेवा सत्कार में गौतम सांई, गोविन्द सांई, रमेश कल्याणी, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाण, सेवादारी शंकर सबनाणी, प्रकाश मूलचंदाणी, लक्षमणदास दौलताणी, दीपक बालाणी, घनश्यामदास, भगवानदास सम्मिलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ