Ticker

6/recent/ticker-posts

वेबिनार : वेबिनार में सिन्धी कलाकारों ने बहाई स्वरों की गंगा


अजमेर (Ajmer Muskan)
। सिन्धु साहित्य कल्चरल सोसाइटी अजमेर द्वारा एन सी पी दिल्ली के सहयोग से एक वैबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सिंधी के दो उभरते गायक दीपक लखानी खैरथल एवं ओमी बाबानी नसीराबाद ने “नवाँ सुर” की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष सुंदर मटाई ने संस्था के बारे में बताया एवं अजमेर के प्रसिद्ध साहित्यकार हरी हिमथानी को श्रद्धांजलि दी।

प्रचार सचिव एम टी वाधवानी ने बताया कि मास्टर चन्द्र और अन्य गायकों के गीतों से वेबिनार में सिंधी कलाकरों ने स्वर गंगा बहाई। वेबीनार में उपस्थित सभी ने गायकों की प्रशंसा की। एन सी पी एल के सदस्य डॉक्टर सुरेश बबलानी ने गायकों को नई शैली के अनुसार सिंधी गीतों को प्रस्तुत करने की सलाह दी। अंत में संस्था के सह सचिव लक्ष्मण चैनानी ने वेबीनार में उपस्थित सभी का धन्यवाद कहा। मंच संचालक अनीता शिवनानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ